Maharajganj News: शक में पति बना Monster, पत्नी और सास-ससुर को जिंदा जलाने की कोशिश की

  • 3:06
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2026

यूपी के महराजगंज (Maharajganj) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह (Domestic Violence) और शक के चलते एक दामाद ने अपनी ही ससुराल में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने पहले ससुराल वालों की आंखों में मिर्च पाउडर (Chili Powder) झोंका और फिर पेट्रोल (Petrol) छिड़ककर घर में आग लगा दी. इस दर्दनाक हादसे में चार लोग बुरी तरह झुलस गए हैं (Burnt Injured), जिनमें से दो की हालत नाजुक है. सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) से जानिए इस पूरी घटना का सच और पुलिस की कार्रवाई.