महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के आंकड़े देश में सबसे ज्यादा है. कुछ सवाल वहां के इंतजामों को लेकर भी उठ रहे हैं. लेकिन इस बीच शरद पवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल की कल दोपहर में बैठक होती है और उसके बाद देर रात शरद पवार और उद्धव ठाकरे की बैठक होती है. लेकिन इन बैठकों के क्या मायने हैं. इनको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इन सबके बीच में शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया है और उन्होंने कहा है कि माननीय शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कल शाम मुलाकात हुई. दोनों में एक घंटे से ज्यादा चर्चा हुई. सरकार स्थिर है, चिंता की बात नहीं है.