Basant Panchmi Snan Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर आज शाही स्नान का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। देशभर से आए साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। नागा साधुओं के अखाड़ों ने सबसे पहले शाही स्नान किया, जिसके बाद करोड़ों भक्तों ने भी पवित्र जल में स्नान किया। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का सैलाब प्रयागराज में उमड़ पड़ा है। यह वीडियो आपको महाकुंभ के दिव्य अनुभव से रूबरू कराएगा।