Maha Kumbh 2025: Apple कंपनी के को-फाउंडर स्टीड जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया. कहा जा रहा है कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स काशी विश्वनाथ के बाद अब प्रयागराज जाएंगी और वहां महाकुंभ के दौरान मौजूद भी रहेंगी. लॉरेन पॉवेल जॉब्स के काशी विश्वनाथ मंदिर के दौरे को लेकर अब एक नई बहस शुरू हो गई है. ये बहस लॉरेन को काशी विश्वानाथ मंदिर में शिव लिंग को स्पर्श ना करने देने को लेकर हो रही है. बताया जा रहा है कि जब लॉरेन काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर थीं तो उन्हें वहां शिवलिंग को स्पर्श करने से रोक दिया गया.