Maha Kumbh 2025: महाकुंभ खत्म होने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं. 26 फरवरी को शिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ का समापन हो जाएगा. इसके बावजूद त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए जिस तरह भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. हालात ये हैं कि महाकुंभ में सिर्फ 38 दिन के भीतर 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. संगम पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए लग रहा था कि महाकुंभ की अवधि बढ़ाई जा सकती है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ शब्दों में कह दिया है कि महाकुंभ की अवधि किसी भी हालत में नहीं बढ़ाई जाएगी. इस बीच महाकुंभ आने वालों के चलते प्रयागराज और इसके आसपास के शहरों में भारी भीड़ है और ये भीड़ सिर्फ शहरों की सड़कों पर नहीं है. संगम में भी इतनी नावें हैं कि कई बार जाम जैसे हालात दिखने लगते हैं, हालांकि किसी को दिक्कत न हो. इसके लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.