उत्तर भारत में आज मकर सक्रांति मनाई जा रही है, वहीं असम में आज बिहू की धूम है.इसके लिए लोग घरों से निकलकर बाजार से जरूरी सामान घरीद रहे हैं. लोग भोगाली या फिर माघ बिहू मेले में शामिल हो रहे हैं. देखिए एनडीटीवी के संवाददाता रतनदीप चौधरी की रिपोर्ट.
Advertisement