हाल के दिनों में किसानों का सबसे बड़ा आंदोलन मध्य प्रदेश में देखने को मिला जहां, किसान अपनी मांगों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए. इस दौरान हिंसा और आगज़नी भी हुई. इस हिंसक आंदोलन में मंदसौर ज़िले में छह किसान मारे गए, कई घायल हुए और सौ से ज़्यादा पुलिसवाले घायल हुए. मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि मंदसौर में हिंसा के पीछे अफ़ीम तस्करों का हाथ था. सरकार ने ये भी माना कि हिंसा रोकने के लिए गोलीबारी करनी पड़ी जिसमें किसानों की मौत हुई. विपक्ष ने एक बार फिर इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफ़ा मांगा.