किसान आंदोलन को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी तरह से किसानों को जागरूक करने में जुटी हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक किसान जागरूक सम्मेलन में शिरकत की और किसानों को नए कानूनों के फायदे गिनाए. वहां आए किसानों से जब नए कृषि कानूनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं कांग्रेस भी अब किसान सम्मेलनों के जरिए शिवराज सरकार को जवाब देगी.