मध्यप्रदेश के मंदसौर में 26 जून को सात साल की बच्ची के साथ बलात्कार को लेकर वहां के लोगों में काफी गुस्सा है. इस गुस्से के बहाने बहुत से सांप्रदायिक सामग्रियां व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के लिए तैयार कर दी गई हैं. बच्चा चोरी की अफवाहों की तरह सोशल मीडिया में तरह तरह की अफवाहें फैला दी गईं हैं. खुद मेरे नाम से कई फर्जी बयान चलाए जा रहे हैं, बताने के लिए पत्रकार बलात्कारी के समर्थन में हैं. अनुराग द्वारी जो इस मामले पर लगातार रिपोर्ट कर रहे हैं, फिर से कुछ सवालों के साथ रिपोर्ट कर रहे हैं. कानून अपना काम कर रहा है. आरोपी पकड़े जा रहे हैं. बच्ची की स्थिति बहुत खराब थी मगर डॉक्टरों की कोशिश रंग ला रही है. सुधार हो रहा है. पुलिस पूरी तरह से सतर्क है औ वहां के लोग भी, न होते तो इस घटना के बहाने सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश नाकाम नहीं होती.