मध्य प्रदेश स्वच्छता के मामले में पिछड़ता जा रहा है. खुले में शौच प्रदेश के लिए बड़ी समस्या है. लिहाज़ा प्रशासन सख्त हो रहा है. रायसेन ज़िले के वीरपुर में खुले में शौच करने पर 13 गांव वालों पर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगा है, तो वहीं सांची के अंबेवाड़ी के एक गांव में ढाई लाख का जुर्माना लगा है. हालांकि गांववालों का कहना है कि वो रकम नहीं भर सकते और खुले में शौच जाना उनकी मजबूरी है.