मध्य प्रदेश में फॉर्चून कंपनी से अनुबंध करने वाले किसान ने NDTV से बात करते हुए कहा कि पहले साल तो धान आसानी से ले लिया गया लेकिन अब वह धान लेने से इनकार कर रहे हैं. किसान ने बताया कि हमने तमाम परेशानियों का सामना करते हुए कर्ज लेकर फसल तैयार की लेकिन अब कीटनाशक का हवाला देकर कंपनी इसे खरीदने से इनकार कर रही है. हैरान करने वाली बात ये है कि किसान को धान की लैब रिपोर्ट भी नहीं दी और दोबारा जांच के लिए किसान से ही पैसे मांगे जा रहे हैं.