NDTV Khabar

26 जनवरी को लापता लोगों को ढूंढना पहली प्राथमिकता: संयुक्त किसान मोर्चा

 Share

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि 26 जनवरी को लापता लोगों को ढूंढना उसकी पहली प्राथमिकता है. किसान नेता राजेंद्र सिंह दीप सिंह वाला ने NDTV से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान में भी अभिनंदन के पकड़े जाने की जानकारी भारत को दी थी. लेकिन सरकार ने पकड़े गए लोगों की जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा, “ सबसे पहले सरकार सामान्य वातावरण बनाए. जैसे इंटरनेट बंद कर दिया इन्होंने. हमारे जो आंदोलनकारी हैं, उनपर बीजेपी के कार्यकर्ता हमला कर रहे हैं. और इसी तरह हमारे कई लोग जिनको 26 जनवरी को पकड़ा गया उनकी जानकारी हमें दे. हमें सरकार की तरफ से 115 लोगों की लिस्ट मिली है, जोकि तिहाड़ जेल में हैं. जबकि हमने लापता 29 लोगों की लिस्ट दिल्ली सरकार को दी है. जिसमें से हमें बाद में पता चला कि 11 लोग तिहाड़ में हैं. लेकिन अभी भी 18 लोगों की सूचना हमें नहीं मिली है.”



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com