मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को रद्द करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पंचायत चुनाव रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. राज्य कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है, वहीं अब इस प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेजा गया है. पंचायत मंत्री का कहना है कि चुनाव कराने हैं या नहीं यह फैसला अब निर्वाचन आयोग का होगा. 6 जनवरी से पंचायत चुनाव होना था.