मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार 'ऑपरेशन क्लीन' चला रही है. इससे जुड़ा एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कटनी जिले का है. यहां अवैध निर्माण गिराने आई टीम ने उस घर पर भी बुलडोजर चढ़ा दिया, जिसमें एक महिला का शव रखा था. 'ऑपरेशन क्लीन' के बाद कई परिवार बेघर हो गए हैं.