राम मंदिर पर फैसले के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने चुनावों के वक्त किए गए राम वन पथ गमन को बनाने का काम तेज कर दिया है. वनवास के दौरान भगवान राम के चरण जिन रास्तों पर पड़े थे, वहां राम वन गमन पथ बनाने का ऐलान 2008 में बीजेपी ने किया था, लेकिन उस वक्त ये भाषणों और कागजों में लकीरें खींचने तक सीमित रह गया. अब राम वन गमन पथ के लिए पहली राशि भी स्वीकृत हो गई है. इस योजना के तहत चित्रकूट को पहले आध्यातिमक शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा.