मध्य प्रदेश में सरकारी बिजली कंपनी ने GIS ऐप बनाया है. पहले ग्राहकों की शिकायतें रहती थी कि मीटर रीडिंग ठीक नहीं, खपत से ज्यादा बिल आता है या लाइन ट्रिप हो जाती है. मगर अब इस ऐप से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल गया है. कंपनी का राजस्व भी बढ़ गया है. इस ऐप को समझने के लिए देश भर की कंपनियां जबलपुर आ रही हैं. इस ऐप से किसानों का बिजली बिल कम हो गया है. कंपनी को भी लगभग 2000 करोड़ रुपये की बचत हुई है.