मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को बीजेपी ने किया खारिज

  • 3:34
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2020
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने कहा, उन्हें अपने अंदर झांकने की जरूरत मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में सियासी उठापटक चल रही है. राज्य के दस विधायक बीती रात गुड़गांव के एक फाइव स्टार होटल पहुंच गए. कांग्रेस भी तुरंत अलर्ट मोड में आ गई और दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेस नेता अपने विधायकों को वापस लेने की कोशिश में जुट गए. कांग्रेस के दावों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि एक तरफ वह कहते हैं कि हमारे विधायक बीजेपी के संपर्क में दूसरी तरफ सीएम यह भी दावा करते हैं कि बीजेपी के भी कई विधायक उनके संपर्क में हैं. बीजेपी नेताओं के अनुसार दरअसल यह मामला कांग्रेस का अंदरुनी मामला है, बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

संबंधित वीडियो