मध्यप्रदेश में अपनी उपज बेचने के इंतजार में 7 दिनों के अंदर दूसरे किसान की मौत हो गई. 65 वर्षीय किसान जयराम मंडलोई, जो अपनी उपज बेचने के लिए खरीदी केन्द्र आए थे उन्हें दिल का दौरा पड़ा, देवास के ज़िला अस्पताल में उनकी मौत हो गई. इस मामले में जब हमने कृषि मंत्री कमल पटेल से सवाल पूछा तो उन्होंने फिर कहा "किसी को भी दिल का दौरा पड़ सकता है, जब एनडीटीवी ने दोबारा उनसे पूछा तो उन्होंने कहा ये नेगेटिव सोच ठीक नहीं हैं.