संगीत की लय और माधुरी दीक्षति का जादू

बॉलीवुड अभ‍िनेत्री माधुरी दीक्ष‍ित नेने का गाना 'कैंडल' हाल ही में रिलीज़ हुआ है. माधुरी ने अपना ये गाना कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया है. माधुरी दीक्षित ने NDTV इंडिया से खास बात की और अपने इस गाने समेत कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने बताया कि लोग उनका गाना सुनकर हैरान हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि बहुत लोगों को उनका वीडियो भावुक लगा. माधुरी का गाना 'कैंडल' पहले अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रिकॉर्ड हुआ था.

संबंधित वीडियो