माधुरी दीक्षित ने अपने बेटों अरिन और रयान के साथ किया गायन का रियाज

माधुरी दीक्षित ने अपने रियाज के बारे में एनडीटीवी से बातचीत की. माधुरी ने कहा कि वह अपने बेटों अरिन और रयान के साथ गायन का अभ्यास करती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने उन्हें गायन के लिए प्रोत्साहित किया.