Madgaon Express Movie News: कुणाल खेमू (Kunal Khemu) के निर्देशन में बनी मडगांव एक्सप्रेस तीन बचपन के दोस्तों की कहानी को दिखाती है, जो गोवा (Goa) की तरफ सफर पर निकलते हैं, जो पूरा ऑफ-ट्रैक हो जाता है. "बचपन के सपने... लग गए अपने," इस टैगलाइन के साथ, 'मडगांव एक्सप्रेस' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (Farhan Akhta) के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. वहीं, कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित है.