भारत अपनी सामरिक क्षमताओं में लगातार इजाफा कर रहा है. ऐसे में उसका फोकस उपकरणों को और बेहतर बनाने पर है. यही कारण है कि अब लड़ाकू विमानों में मैन्युअल मैप की जगह डिजिटल मैप होगा. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के इंजीनियरिंग और आरएंडडी निदेशक डीके सुनील ने एनडीटीवी को बताया कि जैसे विमान आगे बढ़ता है तो डिजिटल मैप भी मूव होता है. इससे पता लगता है आप कहां है और आपका विमान कहां पर है. उन्होंने कहा कि इसका सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सब देश में बना है.