Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेस-वे पर Rafale, Mirage और Jaguar का टचडाउन | Do Dooni Chaar

Ganga Expressway Airshow: यूपी के शाहजहांपुर में नाइट लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी तैयार गंगा एक्सप्रेस-वे पर राफेल, मिराज और जगुआर का टचडाउन 3.50 किमी लंबी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान कभी भी उतर सकेंगे पहली बार रात में भी लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक हवाई पट्टी के दोनों तरफ 250 सीसीटीवी कैमरे शाहजहांपुर में एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक हब बनाने का प्लान यूपी के 3 एक्सप्रेस वे पर पहले से ही लड़ाकू विमानों के लिए एयरस्ट्रिप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले में एक एयर स्ट्रिप बनी है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर जिले में एक एयरस्ट्रिप बनी है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में इटावा जिले के पास एक एयरस्ट्रिप बनी है