IAF Plane Crash: हरियाणा के अंबाला में एक बड़े हादसे में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक हुआ. विमान के गिरने से आसपास के गांव के इलाकों में डर का माहौल बन गया. विमान दुर्घटना के दौरान गनीमत ये रही कि विमान का पायलट पैराशूट की सहायता से सुरक्षित उतरने में कामयाब रहा. इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.