Maha Kumbh 2025 के Tent City में बने लग्जरी Swiss Cottage, क्या है इस टेंट सिटी की खासियत?

  • 6:37
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2025

Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज की टेंट सिटी में गीजर से लेकर लैंप तक की शानदार सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां के स्विस कॉटेज में डीलक्स, सुपर डीलक्स और लग्जरी विकल्प मौजूद हैं, जिसमें लॉन, ड्राइंग रूम, बेडरूम और डिजाइनर बाथरूम शामिल हैं। महाकुंभ के लिए 2000 से अधिक स्विस कॉटेज बनाए गए हैं, जो लैंप की रोशनी से जगमगाते हैं।

संबंधित वीडियो