पूर्व सेना प्रमुख वीपी मलिक ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को सलाम किया और कहा कि मैं उनके घर वालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं. 1967 की घटना को याद करते हुए मलिक ने कहा सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर वार्ता जारी है लेकिन जमीन पर कुछ ज्यादा ही टकराव देखा जा रहा है. चीनी सेना द्वारा सीधे तौर पर LAC का उल्लंघन किया जा रहा है और गलवान घाटी में इस तरह की कोई घटना भी तक नहीं हुई थी. चीन नहीं चाहता है कि भारत घाटी के आसपास निर्माण कार्य करें. बातचीत के बीच इस तरह की घटना हैरान कर देने वाली है.