भारत और चीन के बीच सोमवार (21 अक्टूबर) को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर पेट्रोलिंग को लेकर हुए समझौते के बाद दोनों देशों की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख बॉर्डर से पीछे हटना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, LAC पर 22 अक्टूबर से ही डिस इंगेजमेंट शुरू हुआ. शुक्रवार तक 40 से 50% डिस इंगेजमेंट हो चुका है. 28 और 29 अक्टूबर तक डिस इंगेजमेंट की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद महीने के आखिर यानी 31 अक्टूबर तक LAC पर पेट्रोलिंग भी शुरू हो जाएगी.