प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार कहा था कि कभी कभी ऐसे पड़ोसी मिल जाते हैं, जो सिरदर्द हो जाते हैं। लेकिन उस सिरदर्द को मिटाकर सहयोग का रास्ता बनाना भी नेतृत्व का काम होता है। आज संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और चीन के बीच रिश्तों में बेहतरी लाने वाली बात कही। इससे ये उम्मीद जगी है कि दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति सुधरेगी।