संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के दौरान इस बार लगातार हंगामे के कारण लोकसभा (Lok Sabha) का सत्र अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया. स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने NDTV के साथ खास बातचीत में कहा कि कामकाज की दृष्टि से यह सत्र अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. उन्होंने कहा कि भरपूर प्रयास के बावजूद ठीक ढंग से सदन न चलने का उन्हें दुख है. आगे मैं सबसे और चर्चा और संवाद करके कोशिश करूंगा कि सदन और चले और उत्पादकता बढ़े, ताकि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सके. स्पीकर ने कहा कि जैसे OBC बिल पर सरकार और विपक्ष के बीच सहमति के बाद सदन चला, वो प्रयास करेंगे कि इसी तरह सदन का कार्य हमेशा सुचारू रूप से चले.