संसद (Parliament) की सुरक्षा में हुई चूक मामले के छठे आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. राजस्थान (Rajasthan) का रहने वाला महेश कुमावत (Mahesh Kumawat) की गिरफ्तारी सागर शर्मा(Sagar Sharma), मनोरंजन डी, अमोल शिंदे(Amol Shinde), नीलम देवी (Neelam Devi) और ललित मोहन झा के बाद हुई है. सागर शर्मा और मनोरंजन डी ने विजिटर गैलरी(Visitor Gallery) से लोकसभा में कूदकर धुआं धुआं कर दिया था. 13 दिसंबर की घटना का मास्टरमाइंड ललित झा को बताया गया है. जांच में जुटी दिल्ली पुलिस रविवार को सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर पर पहुंची. दरवाजा बंद करने के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. #LokSabhaSecurityBreach #sansad #WinterSession #LokSabha #parliament