Lok Sabha Result 2024: हेल्थ एक्सपेंडिचर बहुत ही कम है। ये बढ़ाई जाए। क्यूरेटिव हेल्थ के ऊपर बहुत पैसा खर्च हो रहा है इसको कम करने को लेकर हमें प्रमोटिव और प्रीवेंटिव हेल्थ के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा। आयुष्मान भारत और डिजिटल हेल्थ मिशन गेम चेंजर। थोड़ा सा ध्यान देना है। टर्शियरी care में 85% बेड प्राइवेट हॉस्पिटल के पास है। प्राइवेट सेक्टर के ऊपर डिपेंड रहना पड़ेगा। रेंबर्समेंट बहुत कम है। पेमेंट बहुत delay हो रही है। सरकार थोड़ा अगर ध्यान इन चीज़ों पर दे दे तो स्कीम game चेंजर हो सकती है। मेंटल हेल्थ, कैंसर, स्ट्रोक, एडल्ट वैक्सिनेशन है ये कुछ नए प्रोग्राम भारत सरकार लागू करे।