Elections 2024: क्यों चुनाव और मतदान से दूर हैं युवा मतदाता, क्या हैं नाराज़गी की वजह?

इस बार चुनाव में युवाओं की उदासीनता हर राजनीतिक दल के लिए चिंता का विषय बन गया हैं । आख़िर चुनावी प्रक्रिया ख़ासकर मतदान के प्रति फर्स्ट टाइम वोटर से लेके तीस साल के नीचे के युवा इतने उदासीन हैं इस पर बेरोज़गार युवाओं से बातचीत की हमारे सहयोगी मनीष कुमार ने ।

संबंधित वीडियो