Ayodhya News: जनवरी के महीने में Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा हुई और हर तरफ अयोध्या की गूंज थी लेकिन, प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ और Social Media पे एक Video Viral हुआ जिसमे एक साधू बाबा ने जो अयोध्या के रहने वाले हैं, अयोध्या की गलियों में गीत संगीत साधना पूजा अर्चना सब कुछ करते हैं उन्होंने एक ऐसा सुर निकाला जो सुर सुन करके शायद कोई भी हैरान हो जायेगा. मानस दस जी महाराज अयोध्या में रहते हैं और उन्होंने अज़ान को राग भैरवी में गया है, उनसे बात की हमारे संवाददाता रणवीर सिंह ने