Lok Sabha Elections 2024: 2019 के चुनाव से 24 में अभी तक कितना पड़ा Vote?

  • 8:08
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2024
First Phase Voting LIVE Updates: आज 21 राज्यों और केंद शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर पोलिंग हो रही है. 1 बजे तक करीब 40 % मतदान हुआ है ..Tamil Nadu की सभी 39 सीट, Rajasthan की 12, Maharashtra की 5, UP की 8, Madhya Praesh की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.. उत्तराखंड की सभी 5 सीट, उत्तर पूर्व के राज्यों की सभी 15 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.. Bihar की 4 सीटों और छत्तीसगढ़ की 1 सीट पर वोटिंग हो रही है, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 3 Union Territories पर वोट डाले जा रहे हैं..सिक्कम और अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा के लिए आज मत डाले जा रहे हैं..सिक्किम की 32 और अरुणाचल की 50 सीटों पर विधानसभा के लिए भी साथ ही मतदान हो रहा है।

संबंधित वीडियो