Lok Sabha Elections 2024: एक IAS अधिकारी और एक IPS अधिकारी नौकरी दांव पर लगाकर लड़ रहे है चुनाव

  • 3:34
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2024
 Tamil Nadu Plan For Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु में इस बार लोकसभा चुनाव में दो उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी चर्चा हो रही है - के अन्नामलई और शशिकांत सेंथिल. अन्ना मलई BJP के प्रदेश अध्यक्ष है और कोयम्बटूर से लोकसभा का चुनाव रहे हैं. अन्ना मलई 2011 batch के कर्नाटका काडर के IPS अधिकारी है . वहीं तिरुवल्लूर से शशिकांत सेंथिल लोकसभा का चुनाव रहे हैं. शशिकांत सेंथिल 2009 batch के कर्नाटक काडर के IAS अधिकारी है.
 

संबंधित वीडियो