Lok Sabha Election: BJD और Congress के गढ़ Bhubaneswar में BJP लगा पाएगी सेंध ?

Lok Sabha Election: 1977 तक कांग्रेस का गढ़ रहे भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में 1998 से बीजेडी (Biju Janta Dal) ने अपना पैर जमा लिया. पिछली बार बीजेपी (BJP) ने इस सीट पर कब्जा जमाया तो बीजेडी की परेशानी बढ़ी. बीजेपी से अपराजिता सारंगी (Aparajita Sarangi) ने 2019 में चुनाव जीता तो इस बार भी बीजेपी उनपर भरोसा जताया. सारंगी को इस बार भी अपनी जीत की उम्मीद जताई है. बीजेडी सरकार में भुवनेश्वर की ये सीट बीजेपी के हक में गई, जिसे इस बार भी उनकी परेशानियां बढ़ी हुई हैं. क्या बीजेपी फिर इस सीट पर जीत दर्ज कर पाएगी.

संबंधित वीडियो