Lok Sabha Election: Churu में गर्मा रहा चुनावी माहौल, Ratangarh की जनता की पसंद कौन ?

  • 11:33
  • प्रकाशित: अप्रैल 17, 2024
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले देशभर की राजनीति गर्माने लगी है. NDTV का काफिला जब राजस्थान (rajasthan) के चुरू (Churu) पहुंचा तो वहां की जनता ने अपने कई मुद्दे साझा किए. चुरू से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां (Rahul Kansva) कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने पूर्व पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया (Devendra Jhajhariya) को टिकट दिया है. चुरू लोकसभा में 8 विधानसभा आती हैं जिसमें 5 पर कांग्रेस,2 पर बीजेपी और 1 पर बीएसपी जीती है. अब रतनगढ़ की राजनीति किस ओर मोड़ ले सकती है युवाओं से इस बारे में चर्चा की गई. देखें NDTV ग्राउंड रिपोर्ट 

संबंधित वीडियो