सियासत में आजकल ED का नाम खूब सुना जा रहा है. कई नेताओं की गिरफ्तारी ED ने हाल में कुछ दिनों में की है, इसमें विपक्ष के कई नेता हैं. पिछले महीने झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) गिरफ्तार हुए थे तो अब दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गिरफ्तार हो गए हैं. सरकार कहती है की ये जाँच Agency अपना काम कर रही है. विपक्ष का कहना है की अगर जाँच Agency अपना काम कर रही है तो सारे लोग विपक्ष के नेता ही क्यों है, BJP का कहना है की ये सारे आरोप चुनाव में अपनी हार को देखते हुए विपक्ष लगा रही है. लेकिन विपक्ष के इस सवाल का जवाब भी आना चाहिए की क्यों जो विपक्ष में है उन पर ही कारवाई तेजी से हो रही है. उधर इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) को लेकर भी राजनीति काफी तेज हैं, चुनावी बॉन्ड को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं.