Lok Sabha Election 2024: नतीजों से ठीक पहले BJP अध्यक्ष JP Nadda Exclusive | NDTV Exclusive

JP Nadda Exclusive: मैं सारे देश में घूमा... 135 लोकसभा सीटें मैंने कवर की. एक बात स्पष्ट हो गई है कि भारत की जनता ये मान चुकी है और भरोसा है उन्हें कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है, उनके नेतृत्व में भारत विकसित की ओर चल पड़ा है. मोदी जी के नेतृत्व में गांव, गरीब और पीडडित, युवा, दलितक और किासनों को किसी ने सशक्त किया है तो उन्हों मोदी जी ने किया है.. हर चुनाव में 2014, 2019, और अब 2024 में मोदी जी की पोपुलरिटी भी बढ़ी है और मोदी जी के प्रति विश्वास गहरा हुआ है. इसलिए हम ये मानते हैं कि हम दक्षिण में नहीं थे, वहां बढ़े हैं. हम पूर्वी पत्ती में नहीं थे हम वहां आगे बढ़े हैं.. यह बताता है कि भाजपा का वोट शेयर भी बढ़ेगा और सी ट शेयर भी बढ़ेगा

संबंधित वीडियो