कोरोनावायरस महामारी के चलते किया गया लॉकडाउन समाज के कई तबकों के लिए कठिन साबित हो रहा है. खासकर उन मजदूरों के लिए जो अपने घर से दूर दूसरे राज्यों में काम करते हैं. लॉकडाउन के चलते मजदूरों के पास न तो रोजगार है न ही भोजन. केरल में जहां एक ओर सरकार ने इन लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं वहीं ओक्सफैम इंडिया (Oxfam India) जैसे गैर सरकारी संगठन मजदूरों के ऐसे ही समूहों की पहचान कर उन तक जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं.