मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के बकस्वाहा में बंदर डायमंड माइन्स के नाम से विख्यात हीरा परियोजना का विरोध एक बार फिर शुरू हो गया है. जिसका उपयोग 34 मिलियन कैरेट के कच्चे हीरे के खनन के लिए किया जाएगा. इसके लिे वनों को काटा जाएगा. जंगल में परियोजना के कारण निवासियों को आजीविका और संसाधनों के नुकसान का डर है.कार्यकर्ता और पीपल ट्री सह-संस्थापक रॉबिन सिंह इस आंदोलन के बारे में बता रहे हैं... बता दें कि पहले भी इस योजना का विरोध हुआ था तब दोगुने पेड़ काटने की योजना था, नतीजतन सालों काम करने के बाद विश्व विख्यात रियो टिंटो को उल्टे पैर वापस होना पड़ा था.