एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इन तीनों नेताओं के खिलाफ प्रशासन की तरफ से भी कार्रवाई की जानी चाहिए.चिराग ने कहा, 'दिल्ली चुनाव के दौरान अनुराग ठाकुर ने बयान दिया की "गद्दारों को गोली मारो" और उसके बाद गोली भी चली और हिंसा हुई. चिराग पासवान बीजेपी से मांग किया है कि ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.