वर्ल्ड कप जीतने से महज एक कदम दूर मेसी की टीम, पेले और मेरोडोना के क्लब में हो जाएंगे शामिल

  • 8:39
  • प्रकाशित: दिसम्बर 14, 2022
अर्जेन्टीना के फ़ाइनल में पहुंचते ही ये बहस अब तेज़ हो गई है कि क्या लियोनेल मेसी GOAT यानी  फ़ुटबॉल की दुनिया के Greatest Of All Time हैं? दुनिया भर में उनके फ़ैन्स यकीनन ऐसा ही मानते हैं. लेकिन उनके लाखों आलोचक मानते हैं कि मेसी GOAT हो सकते हैं, अगर उनके नाम वर्ल्ड कप का खिताब भी जुड़ जाए.

संबंधित वीडियो