Bangladesh Violence: अब ज़िक्र पडो़सी देश बांग्लादेश का जहां इस साल अगस्त में देशव्यापी छात्र आंदोलन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) का तख्ता पलटा और एक अंतरिम सरकार शासन में आई... अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा के मामले थम नहीं रहे हैं... अंतरिम सरकार की कमान नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस के हाथों में है, उनके सत्ता में आते ही बांग्लादेश के तमाम इलाकों में हिंदू समुदाय के लोगों के घरों, दुकानों और अन्य संस्थानों को निशाना बनाया गया, आगज़नी और हिंसा की गई... मोहम्मद यूनुस दावा कर रहे हैं कि वो अल्पसंख्यकों के हितों पर आंच नहीं आने देंगे लेकिन जैसे जैसे उनकी नीतियां और फ़ैसले सामने आ रहे हैं, भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बढ़ता जा रहा है...