कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर पिछले साल मार्च में देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. इस दौरान, आपने शहरों से मजदूरों को पैदल चलकर अपने गांव-घर जाते देखा. लॉकडाउन की वजह से इनकी नौकरियां भी चली गईं. कुछ तो अपने घर तक नहीं पहुंच पाए और रास्ते में ही दम तोड़ दिया. लॉकडाउन के हटने के बाद पलायन करने वाले प्रवासी मजदूरों ने फिर से शहरों का रुख किया. अब लॉकडाउन के एक साल बाद मजदूरों का क्या हाल, बता रहे हैं Saurabh Shukla...