असम के मानस पार्क की रौनक अब लौट रही है . यहां सरकार वॉलंटियर्स की मदद से शिकारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है और बेहतरी के प्यास में जुटी है. इन वॉलंटियर्स में ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो कभी खुद शिकारी थे और जंगली जानवरों का शिकार किया करते थे. लेकिन अब यही लोग मानस टाइगर रिजर्व की तस्वीर बदलने में लगे हैं. नतीजा ये हुआ कि अब यहां गेंडों और कई पक्षी और जानवरों की तादाद बढ़ी है.