जो कभी शिकारी थे आज मानस नेशनल पार्क को दे रहे नई जिंदगी

  • 4:58
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2019
असम के मानस पार्क की रौनक अब लौट रही है . यहां सरकार वॉलंटियर्स की मदद से शिकारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है और बेहतरी के प्यास में जुटी है. इन वॉलंटियर्स में ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो कभी खुद शिकारी थे और जंगली जानवरों का शिकार किया करते थे. लेकिन अब यही लोग मानस टाइगर रिजर्व की तस्वीर बदलने में लगे हैं. नतीजा ये हुआ कि अब यहां गेंडों और कई पक्षी और जानवरों की तादाद बढ़ी है.

संबंधित वीडियो