सेल गुरु: एयर मोशन और हैंड आईडी जैसे फीचर्स से लैस है LG का G8s ThinQ

  • 14:42
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2019
एलजी ने G8s ThinQ स्मार्ट फोन बाजार में उतार दिया है. इस फोन में 5 कैमरे हैं, जिसमें 2 फ्रंट में हैं और तीन कैमरे पीछे. इसके आगे वाले दोनों कैमरे खास है क्योंकि इनसे आप कई तरह की खास चीजें कर सकते हैं. इसके साथ इसमें एयर मोशन और हैंड आईडी जैसे फीचर दिए गए हैं. हाथ घुमाने भर से आप स्क्रीन को घुमा सकते हैं.

संबंधित वीडियो