LG ने Low Floor CNG बस ख़रीद मामले की CBI जांच को दी मंजूरी
प्रकाशित: सितम्बर 11, 2022 01:59 PM IST | अवधि: 7:17
Share
दिल्ली के LG वी. के. सक्सेना ने डीटीसी बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई को शिकायत भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस मामले की ज्यादा जानकारी दे रहे हैं शरद शर्मा.