Kanker Leopard Attack: मध्यप्रदेश के कांकेर से बहराइच में भेड़ियों के आतंक को ज्यादा दिन नहीं हुआ है । अब मध्यप्रदेश के कांकेर के गाँव में तेंदुए के आतंक की खबरे है । हालात यहाँ तक पहुँच चुके है की गाँव वाले रात रात भर पहरा देने को मजबूर है । एनडीटीवी की टीम ग्राउंड पर पहुँची उस गाँव में गयी जहाँ तेंदुओं ने खौफ फैलाया हुआ है :