रियो ओलिंपिक से सीख मिली, क्या करना है क्या नहीं करना है : वेटलिफ्टर मीराबाई चानू

  • 4:18
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2021
NDTV से बात करते हुए वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कहा कि “रियो ओलिंपिक में भी मैं बहुत मेहनत की थी. लेकिन मेडल नहीं मिल पाया था. उससे मैं बहुत कुछ सीखी. क्या मुझे करना है क्या मुझे नहीं करना है. रियो के बाद इस जीत के लिए मैं बहुत मेहनत की. रियो में जो मुझे मेडल नहीं मिल पाया था. मैं काफी दुखी हुई थी. लेकिन आज इस जीत ने उसको कवर कर लिया. आज जो मुझे मेडल मिला है, ये मेरे लिए बहुत ही बड़ा एचीवमेंट है.”

संबंधित वीडियो